Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब से बदले हैं रंग परदे के छुप गए दाग़ चाँद चेहरे क

जब से बदले हैं रंग परदे के
छुप गए दाग़ चाँद चेहरे के

इस लिए भी वो कुछ नहीं कहता 
लोग क़ायल हैं उसके लहजे के 

आईने आइनों में दिखते थे 
इतने चेहरे थे एक चेहरे के 

मैंने देखे हैं सैकड़ों सूरज 
आज क़ाबिल नहीं हैं ज़र्रे के 

कौन रस्सी को डाल देता है 
काम कुछ और भी हैं पंखे के 

हम को मंज़िल तलाश करती है 
हम मुसाफ़िर हैं उसके रस्ते के 

~Aadarsh Dubey

©Aadarsh Dubey जब से बदले हैं रंग परदे के
छुप गए दाग़ चाँद चेहरे के

इस लिए भी वो कुछ नहीं कहता 
लोग क़ायल हैं उसके लहजे के 

आईने आइनों में दिखते थे 
इतने चेहरे थे एक चेहरे के
जब से बदले हैं रंग परदे के
छुप गए दाग़ चाँद चेहरे के

इस लिए भी वो कुछ नहीं कहता 
लोग क़ायल हैं उसके लहजे के 

आईने आइनों में दिखते थे 
इतने चेहरे थे एक चेहरे के 

मैंने देखे हैं सैकड़ों सूरज 
आज क़ाबिल नहीं हैं ज़र्रे के 

कौन रस्सी को डाल देता है 
काम कुछ और भी हैं पंखे के 

हम को मंज़िल तलाश करती है 
हम मुसाफ़िर हैं उसके रस्ते के 

~Aadarsh Dubey

©Aadarsh Dubey जब से बदले हैं रंग परदे के
छुप गए दाग़ चाँद चेहरे के

इस लिए भी वो कुछ नहीं कहता 
लोग क़ायल हैं उसके लहजे के 

आईने आइनों में दिखते थे 
इतने चेहरे थे एक चेहरे के