Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आखरी शाम जब वो मेरे साथ चले युही कई दूर ,बस तु

एक आखरी शाम 
जब वो मेरे साथ चले युही
कई दूर ,बस तुम तो में 
वो जो मेरे दिल में इतने ख्याल है सब तुम्हें सुनाना है 
हर याद जो तेरी मेरी पास है सब तुम्हें दिखानी है
 वो जो में कभी बोला नही में उसे,वो बोलना है मुझे 
बस वो शाम आखरी हो मेरी जब तुम साथ 
ओर आखरी अस्त  हुआ सूरत हो जिस की रोशनी में तेरा वो yellow रंग का सूट चमकता हुआ दिखे
अगर मेरी आँखों मे आशु हो 
तो वो आखरी हो जो सिर्फ तुम्हें दिखे 
फिर सोना है मुझे उस आखरी याद के साथ, yellow रंग जो चमक रहा था उस ढलते हुए सूरत से भी ज्यादा
एक आखरी शाम हो.....

©D Radhe @pyar @kese #bhule #tume
#us
एक आखरी शाम 
जब वो मेरे साथ चले युही
कई दूर ,बस तुम तो में 
वो जो मेरे दिल में इतने ख्याल है सब तुम्हें सुनाना है 
हर याद जो तेरी मेरी पास है सब तुम्हें दिखानी है
 वो जो में कभी बोला नही में उसे,वो बोलना है मुझे 
बस वो शाम आखरी हो मेरी जब तुम साथ 
ओर आखरी अस्त  हुआ सूरत हो जिस की रोशनी में तेरा वो yellow रंग का सूट चमकता हुआ दिखे
अगर मेरी आँखों मे आशु हो 
तो वो आखरी हो जो सिर्फ तुम्हें दिखे 
फिर सोना है मुझे उस आखरी याद के साथ, yellow रंग जो चमक रहा था उस ढलते हुए सूरत से भी ज्यादा
एक आखरी शाम हो.....

©D Radhe @pyar @kese #bhule #tume
#us
dk11119145164023086

D Radhe

New Creator