.........🦋🦋🦋🦋.......… ये जो सुलझन है , वही उलझन कोई.... गुज़रे यादों की अधूरी सी कतरन कोई...! खैरियत पूछ भी लिया करो ज़रा कभी, जो अबतक इन सांसों में कहीं जिंदा तो होगा .... न जाने कितने घाव उसने नब्जों में पिरोया होगा ....! ठहर कर देख लो तुम कोई कारीगर मिल जाए शायद , जो मुस्कान के बदले कई ज़ख्मों को सिलता होगा ....! अब की बारी मिलो खुद से गर कहीं तो तसल्ली से पूछ लेना अंजली ... सुकुं बेचकर तुमने क्या ख़रीदा होगा ...! क्यूं सींच कर पसीने से तुमने कभी इस दरख़्त को बोया होगा ....!!-Anjali Rai (शेरनी....❤️) ...........🦋🦋🦋🦋............. ये जो सुलझन है , वही उलझन कोई.... गुज़रे यादों की अधूरी सी कतरन कोई...!.…..✍️ #angel ❤️ #travaling_soul #yqtales #yqbaba #yqdidi #yqtraval