Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक -उम्मीदों का सफ़र ज़िन्दगी मे कई बार

White शीर्षक -उम्मीदों का सफ़र 

ज़िन्दगी मे कई बार होते है हम हताश 
दुख तकलीफे करती रहती है हमें निराश मगर होना ना तुम परेशान,
वक़्त अच्छा बुरा आता रहता है यही है जीवन की सच्ची पहचान।
मगर तुम खुद ना हुआ करो कभी हैरान जीवन तो है कभी पतझड़ कभी बहार,
आते रहते है अक्सर इसमें तूफान।
जीतता वही है खड़ा वही है जिसने छोड़ा नहीं उम्मीदों का हाथ,
चलते रहो मुश्किलों से लड़ते रहो वक़्त को लेकर चलो तुम अपने साथ।
*****************************************

©Purnima Rai
  #Loinattitute#motivationalthoughts#motivatedperson#purnimarai