Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक-राष्ट्रगान के नायक हे रविन्द्र शत वार प्रण

शीर्षक-राष्ट्रगान के नायक

हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ
मैं राष्ट्र गीत तुम्हारे गाता हूँ
दिया जो भारत को राष्ट्रगान,
याद उसे फिर मैं करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |1|

दी पहचान इस भारत को
हे जन गण मन के नायक
आव्हान तुम्हारा करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |2|

भारत की संस्कृति,सभ्यता से गहरा नाता है
किया दौरा विश्व का फिर भी कोई न भाता है
दिलाई एक नई पहचान भारत को विश्व मे,
हर भारतीये जन गण मन गण गीत गाता है |3 |

हे देवेंद्र के लाल,तुम हो शान-ऐ-बंगाल
बंगाल प्रान्त की तुम हो शान 
भारत देश की हो तुम पहचान 
लिखा जो राष्ट्रगान आपने वही मैं गाया करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |4|

रचनाकार-अरुण चक्रवर्ती

©Poet Arun Chakrawarti,Mo.9118502777 हे राष्ट्रगान के नायक
#RABINDRANATHTAGORE
शीर्षक-राष्ट्रगान के नायक

हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ
मैं राष्ट्र गीत तुम्हारे गाता हूँ
दिया जो भारत को राष्ट्रगान,
याद उसे फिर मैं करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |1|

दी पहचान इस भारत को
हे जन गण मन के नायक
आव्हान तुम्हारा करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |2|

भारत की संस्कृति,सभ्यता से गहरा नाता है
किया दौरा विश्व का फिर भी कोई न भाता है
दिलाई एक नई पहचान भारत को विश्व मे,
हर भारतीये जन गण मन गण गीत गाता है |3 |

हे देवेंद्र के लाल,तुम हो शान-ऐ-बंगाल
बंगाल प्रान्त की तुम हो शान 
भारत देश की हो तुम पहचान 
लिखा जो राष्ट्रगान आपने वही मैं गाया करता हूँ
हे रविन्द्र शत वार प्रणाम तुम्हें मैं करता हूँ |4|

रचनाकार-अरुण चक्रवर्ती

©Poet Arun Chakrawarti,Mo.9118502777 हे राष्ट्रगान के नायक
#RABINDRANATHTAGORE