जीवन एक व्यापार है, जिसमें फायदे अपार हैं, ये व्यापार करने का मौका, मिलता नहीं बार बार है , मिला है मौका गर, तो व्यर्थ इसे गवाना नहीं , सिर्फ अपना फायदा सोच कर , व्यापार अपना गिराना नहीं , जितना दोगे उतना मिलेगा , व्यापार तुम्हारा फलेगा फुलेगा , गर कभी नुकसान भी हो, तो गम ना करना, आमदनी आज भले हो कम , पर कल फायदा भी होगा । सुप्रभात। जीवन एक व्यापार है, मगर कौन कितनी कमाई करता है यह उसकी कार्य कुशलता पर निर्भर है। #जीवनव्यापार #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi