Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बेमौसम बरसात # आज बेमौसम बरसात हु

# बेमौसम बरसात  #              
आज बेमौसम बरसात हुई है, कहीं कुछ तो खास बात हुई है।
यूही तो बाहें तरसती नही,  बिन बात आँखे बरसती नही।
कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।

हँसता हुआ चेहरा आज मुरझा-सा गया है,
खिला हुआ फूल जैसे मर-सा गया है ।
कोई तो ऐसी बात हुई है, बेचैन उसकी हर रात हुई है, 
हर तरफ फैला धुआँ है।
कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।

क्यों आज आँखें नम है,, क्या दिल में भरा गम हैं ?
यही सवाल मैं उससे बार- बार करती हूँ, 
और हर बार उसके जावाब का इंतज़ार करती हूँ ।

लगता है वक़्त गलत है ,लगता है हालात गलत है,
पर फिर भी  अजमाईश जारी है,
 कोशिश करने की अब उसकी बारी है ।

हाँ , कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।
                                                                    📝annu k.. # BEMAUSAM Barsaat #
#clouds
# बेमौसम बरसात  #              
आज बेमौसम बरसात हुई है, कहीं कुछ तो खास बात हुई है।
यूही तो बाहें तरसती नही,  बिन बात आँखे बरसती नही।
कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।

हँसता हुआ चेहरा आज मुरझा-सा गया है,
खिला हुआ फूल जैसे मर-सा गया है ।
कोई तो ऐसी बात हुई है, बेचैन उसकी हर रात हुई है, 
हर तरफ फैला धुआँ है।
कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।

क्यों आज आँखें नम है,, क्या दिल में भरा गम हैं ?
यही सवाल मैं उससे बार- बार करती हूँ, 
और हर बार उसके जावाब का इंतज़ार करती हूँ ।

लगता है वक़्त गलत है ,लगता है हालात गलत है,
पर फिर भी  अजमाईश जारी है,
 कोशिश करने की अब उसकी बारी है ।

हाँ , कुछ तो खास बात हुई है, आज बेमौसम बरसात हुई है।
                                                                    📝annu k.. # BEMAUSAM Barsaat #
#clouds