White इंसान की नर्म-दिली और दूसरों के साथ अच्छा बरताव ही इंसान को इंसान बनाए रखता है इसलिए बेशक सब के साथ नर्मी और अच्छाई से ही पेश आया किजिए। लेकिन आप की ये नर्म-दिली और अच्छाई किसी इंसान के दिल में अगर ऐसी उम्मीदें पैदा करती है, या फ़िर उन उम्मीदों को और ज़्यादा परवान चढ़ाती है, जिन्हें आप पूरा नहीं कर सकते या फ़िर पूरा करने की चाहत नहीं रखते तो फ़िर रुक जाइए। हाॅं, अगर आप उन उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं और पूरा करने की चाहत रखते हैं तो बेशक आगे बढ़ीए वर्ना वक़्त रहते सॅंभल जाइए और उस इंसान को भी हक़ीक़तों से वाकिफ़ कराइए और उस इंसान को ख़ुद से सॅंभलने का और ज़िंदगी में आगे बढ़ने का मौक़ा दीजिए। आप की ये नर्म दिली आप की नज़र में आप की अच्छाई हो सकती है लेकिन आप की यही अच्छाई उस सामनेवाले इंसान के किसी बड़े नुकसान की वजह ना बन जाए, इस बात का हमेशा ध्यान रखिए। #bas yunhi ek dil ki baat ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #achchhai #narm_dili #ummiden #nojotohindi #Quotes #28Sept shayari on life