Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहाँ से तुम न गुजरे वो गुलशन बेजान हो गए, वो गलिय

जहाँ  से तुम न गुजरे वो गुलशन बेजान हो गए,
वो गलियाँ अनाथ और वो रस्ते सुनसान हो गए ।
पते टूट कर बिखर गए,चमन चमन उजड़ गया,
कली खिल न सकी,ख़्वाब सारे श्मशान हो गए ।
साज न कोई बज सका,गीत सारे खामोश हुए,
कोई दिल अब दिल न रहा सारे पाषाण हो गए ।

©ANIL KUMAR,)
  #adhura_pyar
anilkumar6102

ANIL KUMAR,)

New Creator
streak icon35

#adhura_pyar

66 Views