Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे प्रार्थना नहीं, वो पत्र चाहिए ख़्वाब न

White 

मुझे प्रार्थना नहीं, वो पत्र चाहिए
ख़्वाब नहीं, सिर्फ तुम चाहिए

रूठ कर बैठु, ऐसे नहीं चाहना
खुशियों की पूरी किताब चाहिए

बातें सरल, स्वभाव कोमल रख
तुझसें जुड़ी मेरी हर बात चाहिए

तुझ तक पहुंचने के रास्ते कई हो
पर आखिरी मंजिल पर तू चाहिए

दिन ढलकर, रात गुजर भोर हो चला 
तीनों पहर मुझे बस तेरा साथ चाहिए

©WRITERAKSHITAJANGID #love_poem
White 

मुझे प्रार्थना नहीं, वो पत्र चाहिए
ख़्वाब नहीं, सिर्फ तुम चाहिए

रूठ कर बैठु, ऐसे नहीं चाहना
खुशियों की पूरी किताब चाहिए

बातें सरल, स्वभाव कोमल रख
तुझसें जुड़ी मेरी हर बात चाहिए

तुझ तक पहुंचने के रास्ते कई हो
पर आखिरी मंजिल पर तू चाहिए

दिन ढलकर, रात गुजर भोर हो चला 
तीनों पहर मुझे बस तेरा साथ चाहिए

©WRITERAKSHITAJANGID #love_poem