दीपावली __________ ये केवल प्रकाश का पर्व नहीं है। यह पर्व है, पुत्र कि पिता के प्रति आज्ञाकारिता का, यह पर्व है वचनबद्धता का, यह पर्व है त्याग का, बलिदान का। यह पर्व है एक स्त्री कि सच्ची निष्ठा का, उसके विश्वास का, आलौकिक प्रेम का, और अटूट संयम का । यह केवल पर्व नहीं है अपितु यह एक संपूर्ण फलसफा है एक राजकुमार के राजा से लेकर भगवान बनने का। जय श्री राम! जय रघुनंदन! ©samar aryan #guru #hpydiwali