Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो आपसे कमतर हैं और कुंठित हैं, वो हर बात में मीन

जो आपसे कमतर हैं और कुंठित हैं, वो हर बात में मीन मेख निकालेंगे, नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, गलत गलत बातें लोगो से आपके लिए बोलेंगे...  बात का बतंगड़ बनाएंगे, आपके चरित्र को सही या गलत सिद्ध करेंगे , आपकी मानसिक शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।वे खुद बेहतर होने की कोशिश नहीं करेंगे , न ही अपना जीवन स्तर न दिमागी स्तर सुधारने और सम्हालने की कोशिश करेंगे क्योंकि उसमें मेहनत लगती है  जो करना उनका स्वाभाव नहीं होता । और जो आपसे बेहतर हैं , वो प्रोत्साहित करेगें, साहस देंगे और विश्वास जताएंगे क्योंकि वो उनका स्वाभाव है, क्यों कि उन्होंने अपनी यात्रा सकारात्मकता से तय की है जो आपके सच्चे मित्र, प्रशंसक हैं वो आपको सराहेंगे, आगे बढ़ने की ऊर्जा देंगे। आपके साथ खड़े होंगे । कुछ केवल मतलब के लिए जुड़े होंगे, सामने मीठा और पीछे जहर! कुछ आपके दुख में सुखी और सुख में दुखी होंगे। जीवन में हर तरह के लोग मिलेंगे, हमें चुनना होगा किसको अपना समय और ऊर्जा देनी है। सबसे पहले खुद की सकारात्मक ऊर्जा खुद को देनी है , ताकि हम अच्छा महसूस करें । हम अच्छा महसूस करेंगे तभी हम जीवन मे बेहतर कर पाएंगे । अच्छे लोगों का साथ आपको और बेहतर बनाता है , वहीं नकारात्मक लोगों की नकारात्मक ऊर्जा आपको 20 कदम और पीछे ले जाती है , ऐसी ऊर्जा और लोगों को तुरंत छोड़े , अपने जीवन से , और बिना किसी बातों को ध्यान दिए आगे बढ़ें कुछ अच्छा सकारात्मक करने के लिए !

©Santosh Pathak #सकारात्मकता_आत्मविश्वास 

#mukhota
जो आपसे कमतर हैं और कुंठित हैं, वो हर बात में मीन मेख निकालेंगे, नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, गलत गलत बातें लोगो से आपके लिए बोलेंगे...  बात का बतंगड़ बनाएंगे, आपके चरित्र को सही या गलत सिद्ध करेंगे , आपकी मानसिक शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।वे खुद बेहतर होने की कोशिश नहीं करेंगे , न ही अपना जीवन स्तर न दिमागी स्तर सुधारने और सम्हालने की कोशिश करेंगे क्योंकि उसमें मेहनत लगती है  जो करना उनका स्वाभाव नहीं होता । और जो आपसे बेहतर हैं , वो प्रोत्साहित करेगें, साहस देंगे और विश्वास जताएंगे क्योंकि वो उनका स्वाभाव है, क्यों कि उन्होंने अपनी यात्रा सकारात्मकता से तय की है जो आपके सच्चे मित्र, प्रशंसक हैं वो आपको सराहेंगे, आगे बढ़ने की ऊर्जा देंगे। आपके साथ खड़े होंगे । कुछ केवल मतलब के लिए जुड़े होंगे, सामने मीठा और पीछे जहर! कुछ आपके दुख में सुखी और सुख में दुखी होंगे। जीवन में हर तरह के लोग मिलेंगे, हमें चुनना होगा किसको अपना समय और ऊर्जा देनी है। सबसे पहले खुद की सकारात्मक ऊर्जा खुद को देनी है , ताकि हम अच्छा महसूस करें । हम अच्छा महसूस करेंगे तभी हम जीवन मे बेहतर कर पाएंगे । अच्छे लोगों का साथ आपको और बेहतर बनाता है , वहीं नकारात्मक लोगों की नकारात्मक ऊर्जा आपको 20 कदम और पीछे ले जाती है , ऐसी ऊर्जा और लोगों को तुरंत छोड़े , अपने जीवन से , और बिना किसी बातों को ध्यान दिए आगे बढ़ें कुछ अच्छा सकारात्मक करने के लिए !

©Santosh Pathak #सकारात्मकता_आत्मविश्वास 

#mukhota