Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते हैं कि जिंदगी हो तो तुम्हारी तरह और मैं स

लोग कहते हैं कि जिंदगी हो तो तुम्हारी तरह
और मैं सोचता हूँ कि काश मैं भी इनकी तरह ही होता
लोग कहते हैं कि बहुत खुशनसीब हो तुम
और मैं सोचता हूँ कि जिंदगी में चल क्या रहा है
लोग कहते है कि बहुत मौज मस्ती में हूँ मैं
लेकिन मेरी तकलीफ़ मैं खुद जानता हूँ
तकलीफ़ छुपाने के लिए हमेशा मुस्कुराता हूँ
सबको पता है चार दिन की ज़िन्दगानी हैं
इसलिये हर पल को मुस्कुराते हुए जीता हूँ

©Hrishi Vishal 007
  #मेरी_ज़िंदगी