न जाने कितने सालों से कितनी चीजें हम करे जा रहे हैं, तब भी उनमें से कोई चीज शुरू से शुरू करने की बात पर, फिर से सोच विचार करने बैठ जाते हैं, भले ही सालों तक, ज्यादा कुछ ना सोच कर बस चले जा रहे है, पर फिर से चलने की बात पर बैठने की अहमियत फिर से सीखने जा रहे हैं। 🚶♀️🏃♀️🏃♀️🚶♀️ #hindipoems #goingon #forgottostop #runningbehindlife #pause #breakisnecessary #notsorandomthoughts #grishmapoems