तमन्ना थी मुझे जीवन मे एक प्यारे से सखा की, "कन्हैया" ने खुद मुझे अपनी सखी बनाया। और जब जिक्र हुआ "कन्हैया" की रहमतो का तो "कन्हैया" को अपने सखा के रूप में पाकर, मैंने खुद को बहुत ही खुशनसीब पाया। ©®राधाकृष्णप्रिय Deepika मेरी जिंदगी में मेरे सबसे अच्छे और सच्चे दोस्त कान्हा जी है क्योंकि, जब मैं पूर्ण तरह से अपनी जिंदगी के बुरे हालातों में हार चुकी थी तब कोई ऐसा दोस्त नही था जो मुझे संभाल सके लेकिन उस वक्त स्वंय श्री कृष्ण जी ने मुझे संभाला मैं उनकी शुक्र गुजार हूँ क्योंकि, आज मैं जो भी हूँ और जिंदा भी हूँ तो सिर्फ श्री कृष्ण जी वजह से मैं कितना भी उनकी रहमतो का वर्णन करूँ तो भी मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे। कृष्ण जी ने अपनी जिंदगी में हर एक रिश्ते को बखूबी से निभाया है और कृष्ण जी ने ये सिखाया की रिश्तों को कैसे निभाना चाहिए उन्ही रिश्तों में से एक है मित्रता का जो सुदामा से निभाया। द्रोपदी जी को पहले श्री कृष्ण जी अपनी सखी ही माना था और द्रोपदी जी से भी मित्रता का रिश्ता बखूबी निभाया। आप सभी को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🌹😍 #Dosti #Krishna #sudama #True_Friendship Priya dubey Anshula Thakur Sudha Tripathi