मुझे नहीं बनना देवी कोई मुझे साधारण ही रहने दो ------------------------------ ठीक है जो मुझे माना देवी पूजा मुझे नवरातों में। पर ये आस्था है एक दिन की फ़िर रहती बस बातों में।। अष्टमी नवमी पर पूजन करने को मुझे ढूंढते हो घर घर। पर क्यों नहीं चाहते हो कि मैं जन्म लूँ तुम्हारे भी घर।। एक दिवस की ही देवी क्यों तुम मुझे मानते हो? पुत्र की चाह में तो मुझको गर्भ में ही तुम मारते हो।। कन्या को जन्म देना नहीं पर कन्या चाहिए पूजने को। जन्मे भी तो तैयार हैं पापी उसका रक्त चूसने को।। बेटा बेटी में माता पिता भी भेद भाव बहु करते हैं। बेटी के दिल के बहुत से अरमां बाहर आने से डरते हैं।। बेटे को चढ़ाते हैं सिर पर पर बेटी पे पाबंदी मढ़ते हैं। और नावरातों में कन्या पूजन का खेल बहुत वे गढ़ते है।। देवी जैसा सम्मान न देते तो पाखण्ड ये रहने दो। मुझे नहीं बनना देवी कोई मुझे साधारण ही रहने दो।। #girl #girls #savegirlchild #save #saveme #women #humanity #truth मुझे नहीं बनना देवी कोई मुझे साधारण ही रहने दो ------------------------------ ठीक है जो मुझे माना देवी पूजा मुझे नवरातों में। पर ये आस्था है एक दिन की