White 💗💗💗💗💗💗 💗 हिंदी दिवस 💗 💗💗💗💗💗💗 ज़िन्दगी हर रोज़ एक नया रंग दिखाती हैं कभी रज्ज कर हँसाती है , कभी जी भर कर रुलाती हैं हिंदुस्तानी होना हमारा अभिमान , हिंदी हमारी शान हैं हमारी संस्कृति हर दिन हमारी पहचान बनाती हैं हिन्दू - मुस्लिम - सिख - ईसाई हम सब है आपस में भाई - भाई फिर एक दूसरे से यह कैसी लड़ाई हैं रुत हवा की बदलाव का मौसम लाई हैं अनेकता में एकता का रंग हैं अलग - अलग होते हुए भी अखंडता में संग हैं हिंदुस्तान में पैदा होना हम सबका घमंड हैं यही विचारधारा आज भी भारत को विश्व भर में महान बनाती हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💝💝 हिंदी दिवस 💝💝 हिन्द हमारी जान हैं , हिंदी हमारी पहचान हैं ।। पैदा हुए भगत सिंह और आज़ाद की भूमि पर यह हमारी शान हैं , यह हमारे लिए वरदान हैं ।। #hindi_diwas #Sethiji #14sept #Trending #hindi_poetry #India