Nojoto: Largest Storytelling Platform

White धुआं धुआं है ज़िंदगी सपने खाक हो चले हैं अ

White धुआं धुआं है ज़िंदगी 
सपने खाक हो चले हैं 
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं 

ढूंढ रहा हूं जैसे मैं
ख़ुद को ख़ुद की परछाई में
ज़िस्म और रूह भटक रहे हैं
एक अंतहीन तन्हाई में,
हम ही प्यासी धरती हैं और 
हम ही आकाश हो चले हैं
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं 

नज़रें मंज़िल पर लगाए हुए
हम बेखबर से फिरते हैं
कभी गिरकर उठ जाते हैं 
तो कभी चलते चलते गिरते हैं
हम दीवाने हैं हमें यह होश कहां 
कि पैर लहूलुहान हो चले हैं
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं

©Gagan Reuben #GoodMorning
White धुआं धुआं है ज़िंदगी 
सपने खाक हो चले हैं 
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं 

ढूंढ रहा हूं जैसे मैं
ख़ुद को ख़ुद की परछाई में
ज़िस्म और रूह भटक रहे हैं
एक अंतहीन तन्हाई में,
हम ही प्यासी धरती हैं और 
हम ही आकाश हो चले हैं
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं 

नज़रें मंज़िल पर लगाए हुए
हम बेखबर से फिरते हैं
कभी गिरकर उठ जाते हैं 
तो कभी चलते चलते गिरते हैं
हम दीवाने हैं हमें यह होश कहां 
कि पैर लहूलुहान हो चले हैं
अपने वज़ूद को तलाशते 
हम ज़िंदा लाश हो चले हैं

©Gagan Reuben #GoodMorning
gaganreuben2806

Gagan Reuben

New Creator