Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ना आया हाथ हमारे, फैलाए थे हमने। चौखट पर उसकी

कुछ ना आया हाथ हमारे, फैलाए थे हमने।
चौखट पर उसकी चिराग भी,जलवाए थे हमने।

इक इक कर के उखड़ गए, जब तूफ़ा ने झकझोरा।
उम्मीदों के दरख़्त कभी जो, पनपाए थे हमने।

आसमान में लगा फुदकने, हमें दिखा दिखा कर।
वही परिंदा जिसको तब पर, लगवाए थे हमने।

खुशियों में ही बफा निभाई, जो अपना कहते थे।
बुरे वक्त पर सारे रिश्ते, अजमाए थे हमने।

किस्मत की बाजी पलट गई, जब किया फैसला जज ने,
बरसों से जो राज दफ़न थे, खुलवाए थे हमने।

इंतजार भी नहीं रहा कोई, भूल गया हो ऐसे।
आया नहीं जवाब कई खत,भिजवाए थे हमने।

©Kalpana Tomar
  कुछ ना आया हाथ हमारे...........
#nojohindi 
#nojolife 
#nojogajal
#nojohindishayri

कुछ ना आया हाथ हमारे........... #nojohindi #nojolife #nojogajal #nojohindishayri #Life

72 Views