Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाई लोगों तुमने सच कहा था वो कमजोर थी, और साले हकल

भाई लोगों तुमने सच कहा था
वो कमजोर थी,
और साले हकले अतुल
मैंने तुझको कहा था न कि
पाकिस्तान में बोलबम मत बोल।
वर्धन को केमिस्ट्री ने डुबाया,
मेरा चेहरा संस्कृत ने सुजाया
और हाई स्कूल के मैदान से बाहर
हमने शहर को बड़ा कठिन और
बहुत बड़ा पाया।
अगर कभी समय मिले कब्र से निकलने का
तो उस टूटे स्टेज पर आना 
जो हमारा पवेलियन थी।
वहाँ हमने एक दूसरे के नाम लिखे थे,
मैदान में कदमों के निशान जो बने थे,
सबसे मिलकर बस इतना कहना
एक दिन अपनी पारियां खेलकर
सब यहां मिलेंगे और खेलेंगे कोई खेल
जिसमे हारने के लिए कुछ नही होगा,
जीतने के लिए कुछ नही होगा,
बस वो नादान आवारगी होगी
जो लड़के मरकर भी छोड़ना नही जानते
मगर पता नही कैसे....
           कैसे.....


 #मेरेदोस्तो part 2

www.harshranjan.com
Amazon.com/author/harshranjan

#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqchallenge #yqcollab #collab
भाई लोगों तुमने सच कहा था
वो कमजोर थी,
और साले हकले अतुल
मैंने तुझको कहा था न कि
पाकिस्तान में बोलबम मत बोल।
वर्धन को केमिस्ट्री ने डुबाया,
मेरा चेहरा संस्कृत ने सुजाया
और हाई स्कूल के मैदान से बाहर
हमने शहर को बड़ा कठिन और
बहुत बड़ा पाया।
अगर कभी समय मिले कब्र से निकलने का
तो उस टूटे स्टेज पर आना 
जो हमारा पवेलियन थी।
वहाँ हमने एक दूसरे के नाम लिखे थे,
मैदान में कदमों के निशान जो बने थे,
सबसे मिलकर बस इतना कहना
एक दिन अपनी पारियां खेलकर
सब यहां मिलेंगे और खेलेंगे कोई खेल
जिसमे हारने के लिए कुछ नही होगा,
जीतने के लिए कुछ नही होगा,
बस वो नादान आवारगी होगी
जो लड़के मरकर भी छोड़ना नही जानते
मगर पता नही कैसे....
           कैसे.....


 #मेरेदोस्तो part 2

www.harshranjan.com
Amazon.com/author/harshranjan

#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqchallenge #yqcollab #collab