Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू सुबह की खूबसूरती है मै शाम का मंजर हूं तू साहि

तू सुबह की खूबसूरती है मै शाम का मंजर हूं 
तू साहिल है मेरा मै तेरा समंदर हूं 

जो क़यामत तक ना छूटे ऐसा रिश्ता हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ 

सबेबारात की रात हो 
तेरा दुपट्टा हो मेरी दो रकात नमाज हो 

तेरे हक़ में जो आये वो हिस्सा हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ 

मै वो तारा हूं जो तेरी एक ख्वाहिश की खातिर टूट जाऊ हजार
बार 
तुझे देखता रहूं और मुस्कुराऊँ बार बार 

तेरे लबों पर जो आये वो किस्सा हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ

#अरमान मैं अरमान तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ...
तू सुबह की खूबसूरती है मै शाम का मंजर हूं 
तू साहिल है मेरा मै तेरा समंदर हूं 

जो क़यामत तक ना छूटे ऐसा रिश्ता हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ 

सबेबारात की रात हो 
तेरा दुपट्टा हो मेरी दो रकात नमाज हो 

तेरे हक़ में जो आये वो हिस्सा हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ 

मै वो तारा हूं जो तेरी एक ख्वाहिश की खातिर टूट जाऊ हजार
बार 
तुझे देखता रहूं और मुस्कुराऊँ बार बार 

तेरे लबों पर जो आये वो किस्सा हो जाऊ 
मै अरमान हूं तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ

#अरमान मैं अरमान तू छूले मुझे मै फरिश्ता हो जाऊ...
armaanali7864

Armaan Ali

New Creator