अंत एक शुरुआत है, इसलिए वक्त एक दर्द भी है और मरहम भी, जी लेना हो तो लिखते रहिए क्योंकि ये उनका सहारा है जहां जीवन शुरू होकर बार बार विघटित होकर धीरे धीरे खत्म हो जाती है । ऐसे में बस जी जाइए और हो सके तो जबतक जीवन है साथ रहिए और जीते रहिए । जैसे जिंदगी में केवल मौन रहना ही आवश्यक नहीं वैसे ही हमेशा बोलते रहना भी नहीं। लेकिन जबतक आपके पास सहारा है फिर चाहे वो कलम हो या फिर किसी नायक की भांति एक भ्रांति में बनाई एक रिश्ता हो । सब जरूरी है। जबतक आपके पास बात करने के लिए माध्यम नहीं तबतक आप अपूर्ण हैं। इसलिए दूरभाषिता भी आवश्यक है । जैसे एक फ़ोन और उसका क्रमांक संख्या जो दो जिंदगी को अकारण ही तबतक जोड़े रखता है जबतक उसके फल का परिणाम घोषित नहीं हो जाता लेकिन इसका ये तात्पर्य कदापि नहीं की आप पहले से ही उस ओर इशारा होने पर भी मौन हो जाएं और जाने दें। कई बार हम सोचते रह जाते हैं और जिंदगी आगे निकल जाती है । इसलिए सजग रहें और लिखते रहें । सबको प्रेरित करें और प्रेम भाव बनाए रखें क्योंकि ये जिंदगी अनमोल भी है और कई बार मोल भी है। लेकिन इसका मूल्यांकन करना इतना सरल नहीं और न ही कठिन भी है । केवल जीवंत रूप देना ही परम लक्ष्य हो इसका । सुप्रभात। जीवन एक प्रवाह है, अपरिचित इक राह है... #जीवनएकप्रवाह #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi