Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी दिल उदास और आँखें नम है, कुछ देर तन्ह

अभी  दिल  उदास  
और आँखें  नम  है, 
कुछ  देर  तन्हा  
छोड़  दो  मुझे!
अभी जो  पूछोगे 
बजह  मुझसे, 
अफ़साना  कहाँ  
सुना पाउँगा  मैं!

सफ़र_ए _जिंदगी  में 
वो  पल भी  आयेंगे,
जब दिल में खुशी
और  सकून  होगा,
अपना हाल_ए_दिल  
उस वक़्त बताऊँगा मैं,
फिर अगर सुनना चाहोगे 
तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!!

©Deepak Kumar 'Deep' #Missing
अभी  दिल  उदास  
और आँखें  नम  है, 
कुछ  देर  तन्हा  
छोड़  दो  मुझे!
अभी जो  पूछोगे 
बजह  मुझसे, 
अफ़साना  कहाँ  
सुना पाउँगा  मैं!

सफ़र_ए _जिंदगी  में 
वो  पल भी  आयेंगे,
जब दिल में खुशी
और  सकून  होगा,
अपना हाल_ए_दिल  
उस वक़्त बताऊँगा मैं,
फिर अगर सुनना चाहोगे 
तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!!

©Deepak Kumar 'Deep' #Missing