Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े दिनों बाद उन गलियों में आया हूँ कुछ गुजरे पलों

बड़े दिनों बाद उन गलियों में आया हूँ
कुछ गुजरे पलों की बिखरी किताब लाया हूँ
एक बुढ़िया थी जो अक्सर दरवाजे पर बेठा करती थी
शहर से आने वाली हर गाड़ी को निहारा करती थी
एक बिखरे से कागज पर कुछ नम्बर बताकर
हर किसी से फोन मिलाने की अरदास किया करती थी
मेने अक्सर उसकी दहलीज पर बिखरते निवालों को देखा था
अपनों की याद में बूढी निगाहों को तरसते देखा था
पर अफसोस आज उन पेड़ों में पतझड़ आया है
शहर से कोई ना मिलने आया है
हाल देख उसकी बदहाली का
अर्थी पर सजे फूलो में लिपटे कफन में सुलगता उफान आया है
                                                        #भारद्वाज पुष्कर तड़प
तडप
तड़प
बड़े दिनों बाद उन गलियों में आया हूँ
कुछ गुजरे पलों की बिखरी किताब लाया हूँ
एक बुढ़िया थी जो अक्सर दरवाजे पर बेठा करती थी
शहर से आने वाली हर गाड़ी को निहारा करती थी
एक बिखरे से कागज पर कुछ नम्बर बताकर
हर किसी से फोन मिलाने की अरदास किया करती थी
मेने अक्सर उसकी दहलीज पर बिखरते निवालों को देखा था
अपनों की याद में बूढी निगाहों को तरसते देखा था
पर अफसोस आज उन पेड़ों में पतझड़ आया है
शहर से कोई ना मिलने आया है
हाल देख उसकी बदहाली का
अर्थी पर सजे फूलो में लिपटे कफन में सुलगता उफान आया है
                                                        #भारद्वाज पुष्कर तड़प
तडप
तड़प

तड़प तडप तड़प #भारद्वाज