Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूला दूं कैसे यादों को तेरी, बेवफाई होती कहाँ है,

भूला दूं कैसे यादों को तेरी, बेवफाई होती कहाँ है,
समझाऊं कैसे दिल को अपने, यादें जाती कहाँ है।
कैसे तोड़ दूं आईना मुहब्बत का, ऐसा होता कहाँ है,
छुपाऊं मैं चाहत कैसे, तुझसे अलग खुशियां कहाँ है।
कहूं कैसे भूला दूंगा तुझको, ये सब मुमकिन कहाँ है,
मिटा दो तुम यादें कैसे भी, मेरे लिए आसां कहाँ है।

©।। दिल की कलम से।।
  कैसे-कहाँ

कैसे-कहाँ #लव

124 Views