तुमसे पहली नज़रें जब मिलीं, दिल की बगिया में कलियाँ खिलीं। एक पल में ही सुध-बुध मैं खोया, उस रात ना जागा, ना मैं सोया। रंग-बिरंगे फूलों का एक उपवन, ख़्वाब में संजोया हमारा वो मिलन। रचना विषय - ' मिलन ' #हिन्दी_काव्य_कोश ♻️ 6 पंक्तियों में अपनी रचना कर प्रतियोगिता करें। #yqbaba #tmkosh 🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें। 🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा। 🎯रचना चुनी जाने के बाद दुसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें। 🎯 कृपया रात्रि 12:00 am तक अपनी रचनाएँ भेज दें। 🎯 इन सभी रचनाओं में से एक रचना को हिन्दी काव्य कोश टीम द्वारा विजयी 🏅घोषित किया जायेगा परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि और सभी रचनाएँ अच्छी नहीं हैं।