लिखना क्या है दिखना क्या है, शब्द-शब्द को तुम प्रिय जानो । कहना क्या है सुनना क्या है, तुम मेरा कण-कण पहचानो ।। जीना क्या है मरना क्या है, युग-युग की तुम बातें मानो । खोना क्या है पाना क्या है, तुम मेरा क्षण-क्षण उर ध्यानो ।। #missyou #lovequotes #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #bestthings #infinitewriter #lovepoetry