Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बार मेरा इज़हरे इश्क़ ठुकराना ज़रूरी है? मेरे द

हर बार मेरा इज़हरे इश्क़ ठुकराना ज़रूरी है?
मेरे दिल को यूं जलाना ज़रूरी है
माना मेरे मुकद्दर में तू नहीं
पर क्या ये बात याद दिलाना जरूरी है?
जानें अंजाने तूने मुझे पाकर खो दिया,
एहसास दिला कर प्यार था, रुलाना जरूरी है?
तुम वो चाहत हो, जिसे मै मां से ज़िद करके भी नहीं पा सकता
मुझे मेरी औकात बताना ज़रूरी है?
#rajnish #jarrorihai?
हर बार मेरा इज़हरे इश्क़ ठुकराना ज़रूरी है?
मेरे दिल को यूं जलाना ज़रूरी है
माना मेरे मुकद्दर में तू नहीं
पर क्या ये बात याद दिलाना जरूरी है?
जानें अंजाने तूने मुझे पाकर खो दिया,
एहसास दिला कर प्यार था, रुलाना जरूरी है?
तुम वो चाहत हो, जिसे मै मां से ज़िद करके भी नहीं पा सकता
मुझे मेरी औकात बताना ज़रूरी है?
#rajnish #jarrorihai?
jeniyasunehapal1800

teri mohabat

New Creator