Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या खोया,क्या पाया,कहानी है ए दिल तुझे,दिल की,सुन

क्या खोया,क्या पाया,कहानी है
ए दिल तुझे,दिल की,सुनानी है
अश्क़ लिपटकर आहों से,खुश नहीं
क्या सुकून भी,खुदा सा,आसमानी है
मैं इतना गमगीन तो न था,तेरे बाद भी
मैं इतना रंगीन क्यों हुआ,हैरानी है
लहू नहीं तो अश्क़ ही कह देते ए जख्म
दर्द छलका जो,कहते हो पानी है
एक उम्र गुजर गई,सफर में कहीं
ये मौसम तो,आनी-जानी है

क्या खोया,क्या पाया, कहानी है

©paras Dlonelystar
  कहानी है
#Life #parasd #nojotovibes #कहानी #अश्क़ #सफर #ज़िन्दगी