कहीं दिल ना लगे अब तेरे बिन कैसी दिल की लगी एक तेरे सिवा कोई मुझे याद रहता नहीं अधूरे और वीरान सी ज़िन्दगी मेरी भर दो प्यार से सुनी ज़िन्दगी मेरी जबसे ज़िन्दगी में हुए हो शामिल दिल तुझे ही हर पल चाहे मेरे साथी क्या क्या ना जतन किए दिल ने दूर तुझसे जाने के लिए फिर भी मेरा दिल ना माने दुआ मांगता सिर्फ़ तेरे वास्ते ♥️ Challenge-904 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।