Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कल सब अच्छा होगा कल बस अपना होगा कल फ़सलें

White  
कल सब अच्छा होगा
कल बस अपना होगा
कल फ़सलें फिर से लहराएंगीं
पूरा अपना सपना होगा

कल जब जेब में पैसे होंगे
अरमान सारे पूरे होंगे
बच्चों की किलकारियां गूंजेगीं
हाथों में नए खिलौने होंगे

कल जब उसके आने की आहट होगी
सोने के कंगन की खनखनाहट होगी
बनारसी साड़ी कोल्हापुरी चप्पल
होठों पर बरसों बाद मुस्कुराहट होगी

कल फूल खिल खिलाएंगे
परिंदे पिंजरा तोड़ के उड़ जाएंगे
बारिश की बूंदे बदन चूमेंगीं
जब बादल उमड़ के आएंगे

वह कल कभी तो आएगा
जो उजाला साथ में लाएगा
जब आंख खुशी से नम होगी
जब सबका हक़ मिल जाएगा

©Mohammad Atif
   #Kal #atifwriter #atifwrites #tomorrow #Hope #ummeed