Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझें तेरे आने का इंतेज़ार रहा, उम्र भर मुझें न क़रा

मुझें तेरे आने का इंतेज़ार रहा,
उम्र भर मुझें न क़रार रहा।

तुझ बिन धूप गमों की रहीं,
साथ मेरे कोई साया दार रहा।

पाने तुझें दर-ब-दर भटक रहा,
इसके सिवा न कोई रोज़गार रहा।

शीशे में देख सदा मुस्कुराता रहा,
मग़र दिल में दर्द का ग़ुबार रहा।

तेरी यादों की हवा में रफ़्तार रही,
के ख़ुद पर न फ़िर इख़्तियार रहा।

तुझसे मिलने को दिल बे-क़रार रहा,
तुझसे मिल के भी ये बे-क़रार रहा।

-rohitupadhye #तेरा_इंतेज़ार 
#rohitupadhye
मुझें तेरे आने का इंतेज़ार रहा,
उम्र भर मुझें न क़रार रहा।

तुझ बिन धूप गमों की रहीं,
साथ मेरे कोई साया दार रहा।

पाने तुझें दर-ब-दर भटक रहा,
इसके सिवा न कोई रोज़गार रहा।

शीशे में देख सदा मुस्कुराता रहा,
मग़र दिल में दर्द का ग़ुबार रहा।

तेरी यादों की हवा में रफ़्तार रही,
के ख़ुद पर न फ़िर इख़्तियार रहा।

तुझसे मिलने को दिल बे-क़रार रहा,
तुझसे मिल के भी ये बे-क़रार रहा।

-rohitupadhye #तेरा_इंतेज़ार 
#rohitupadhye