Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बुलबुला में हवा भरके गुब्बारा कर देने का, क्

White बुलबुला में हवा भरके गुब्बारा कर देने का,
क्या जुगाड़ है,बतला तो ?
वो हवाई जहाज कभी साबित होगा, ऐसा क्या,
 क्या कबाड़ है,बतला तो?
तिल का ताड़, बात का बतंगड़ कर दो,
सांस  हवा धीमी सही, अंधड़ कर दो,
चिकनी चुपड़ी हितकारी बातें दर -असल दरारें,
क्या पछाड़ है,बतला तो?
अच्छा बोल,बोल चाशनी ज्यों डाली,
नाक लगा सूंघें , नहीं चखना खाली,
जानें क्या नमकीन,मिठास, क्या कड़वा कि खट्टा कह,
क्या बिगाड़ है,बतला तो?

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #बिगड़