Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी आंखे तेरी आँखों का नूर मेरे दिल में अब भी बरक

तेरी आंखे
तेरी आँखों का नूर मेरे दिल में अब भी बरकरार है,
आखिर कुछ तो खास बात है उनमें , जो उन्हें देखते ही मेंरी साँसे थम सी जाती है और वक़्त ठहर सा जाता है  उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो मुझे जन्नत मिल गयी हो,
उन्हें देखकर
धड़कने वही रुक सी जाती है,
कहीं ना कहीं उन मासूम सी आँखों में प्यार और विश्वास की झलक दिखाई देने लगती है,
सारे संसार से हटकर मेरा मन सारे गमों को भुलाकर तेरी उन मासूम सी आँखों में डूब सा जाता है और  उस वक़्त  मैं बस तुझमें ही खोयी रह जाती हूं............ #teriaankhe
तेरी आंखे
तेरी आँखों का नूर मेरे दिल में अब भी बरकरार है,
आखिर कुछ तो खास बात है उनमें , जो उन्हें देखते ही मेंरी साँसे थम सी जाती है और वक़्त ठहर सा जाता है  उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो मुझे जन्नत मिल गयी हो,
उन्हें देखकर
धड़कने वही रुक सी जाती है,
कहीं ना कहीं उन मासूम सी आँखों में प्यार और विश्वास की झलक दिखाई देने लगती है,
सारे संसार से हटकर मेरा मन सारे गमों को भुलाकर तेरी उन मासूम सी आँखों में डूब सा जाता है और  उस वक़्त  मैं बस तुझमें ही खोयी रह जाती हूं............ #teriaankhe