गरीबी रेखा (चिंतन) किसी भी देश के लिए गरीबी एक अभिशाप है और विकास में बाधा डालता है। हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या और शिक्षा का अभाव गरीबी का मुख्य वजह है। जब किसी की आय आम लोगों से बहुत ही कम होती है वैसे लोग गरीबी रेखा के तहत आते हैं। ऐसे लोगों को सामान्य जीवन यापन के लिए भी कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे दो वक्त खाने के लिए, कपड़े और घर की प्रमुख समस्याएं हैं। इनके पास कोई भी बुनियादी सुविधा भी नहीं होती है। आर्थिक, सामाजिक रूप से ये बहुत कमजोर होते है, और अशिक्षित भी होते हैं। सरकार इनकी समय समय पर मदद करती रहती है। पर भ्रष्टाचार और प्रभावहीन प्रबंधन के कारण सरकार की सारी योजनाओं का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीने वालों को नहीं मिल पाता है। सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, और बड़े बड़े व्यवसायी सबको मूलरूप से गरीबी को हटाने के लिए एकजुट होकर बुनायदी ढांचा तैयार कर हर उस समस्या का निवारण करना होगा, जैसे जनसंख्या पर नियंत्रण, शिक्षा का प्रचार प्रसार, गरीबों को काम और नौकरी इन सब को ध्यान में रख कर ही बदलाव लाया जा सकता है। रचना नंबर 2 गरीबी रेखा (चिंतन) #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkpc24 #similethoughts #विशेषप्रतियोगिता #yqdidi #गरीबीरेखा