अपर्याप्तं तदस्माकं बलं भीष्माभिरक्षितम् | पर्याप्तं त्विदमेतेषां बलं भीमाभिरक्षितम् || इस श्लोक के अनुसार दुर्योधन के पास अपरिमेय शक्ति होती है जो पितामह द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है साथ ही पांडव की शक्ति भीम द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है ! एक तरफ दुर्योधन के पास बलशाली सेना और अनुभवी लोग दूसरी तरफ पांडवों के पास सेना और संसाधन की अपार कमी साथ ही एक कम अनुभवी भीम द्वारा संरक्षण का प्राप्त होना! भगवत गीता की यह श्लोक हमें साफ संदेश देती है कि हमें किसी को भी छोटा नहीं समझना चाहिए हमें ऊंच-नीच धन-दौलत जात-पात से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करनी चाहिए अगर नहीं करेंगे तो हमारी हाल भी कौरवो जैसी होगी और हमें हराने वाला भी पांडवों जैसा ही होगा.. आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही भगवान कृष्ण की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे... राधे राधे 🌹🌹🌹 अपर्याप्तं तदस्माकं बलं भीष्माभिरक्षितम् | पर्याप्तं त्विदमेतेषां बलं भीमाभिरक्षितम् || इस श्लोक के अनुसार दुर्योधन के पास अपरिमेय शक्ति होती है जो पितामह द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है साथ ही पांडव की शक्ति भीम द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है ! एक तरफ दुर्योधन के पास बलशाली सेना और अनुभवी लोग दूसरी तरफ पांडवों के पास सेना और संसाधन की अपार कमी साथ ही एक कम अनुभवी भीम द्वारा संरक्षण का प्राप्त होना! भगवत गीता की यह श्लोक हमें साफ संदेश देती है कि हमें किसी को भी छोटा नहीं समझना चाहिए हमें ऊंच-नीच धन-दौलत जात-पात से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करनी चाहिए अगर नहीं करेंगे तो हमारी हाल भी कौरवो जैसी होगी और हमें हराने वाला भी पांडवों जैसा ही होगा.. आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही भगवान कृष्ण की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे... राधे राधे 🌹🌹🌹