Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरवाजों को क्या काम नवाजा गया था? तिज़ोरी की चौकसी

दरवाजों को क्या काम नवाजा गया था?
तिज़ोरी की चौकसी के लिए, सजाया था।
न कि दिलों के तार तोड़ने के लिए,बिठाया था।
कायल खुले जज्बातों का,जमाना हुआ करता था।
फिर आज हमारी ज़िन्दगी मोहताज़ क्यों है?
हमे अपने दिल के दरवाज़े खोलने है,
हर उस देहलीज़ को पार कर रूह में उतरना है।
इंसानी हुकूमत के फूल-गलीचों को मेहकाना है।

©Anuradha Sharma #relationship #neighbour #life #yqpoetry #yqquotes #yqbaba #yqdidi #yqurdu
#Door
दरवाजों को क्या काम नवाजा गया था?
तिज़ोरी की चौकसी के लिए, सजाया था।
न कि दिलों के तार तोड़ने के लिए,बिठाया था।
कायल खुले जज्बातों का,जमाना हुआ करता था।
फिर आज हमारी ज़िन्दगी मोहताज़ क्यों है?
हमे अपने दिल के दरवाज़े खोलने है,
हर उस देहलीज़ को पार कर रूह में उतरना है।
इंसानी हुकूमत के फूल-गलीचों को मेहकाना है।

©Anuradha Sharma #relationship #neighbour #life #yqpoetry #yqquotes #yqbaba #yqdidi #yqurdu
#Door