उसने उंगली पकड़ कर चलना ही नहीं हर मुश्किल से लड़ना भी सिखाया है सही क्या है और गलत क्या हर बार समझाया है कभी टीचर तो कभी दोस्त बनकर और ना जाने कितने किरदार निभाता है वो मेरी ख़ुशी के लिए पूरी दुनियां से लड़ जाता है बहुत गलतियां करती हूं में और वो मेरी भूलों को हसंते हुए टाल जाता है बिना बोले ही हर ख्वाइश पूरी कर देता है वो मेरी हर दुआओं में बसा करता है वो मेरी मुझे खुदा मिला है सूरत में तेरी .. __happy_Father's_day__ #FathersDay #mystrenght#mypower#mylove#mylife#loveyoualways#staywithmealways#thanksforeverything