Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर रोज़ नहीं मिलता तुमसे मिलने का बहाना। वादा किया

हर रोज़ नहीं मिलता तुमसे मिलने का बहाना।
वादा किया था हमने हर मोड़ में साथ निभाना।
जिस्म की मेरे जान तुम्हीं हो,तुम ही हो मेरा खजाना।
रह कर आशियाने में अपने ,बेंतहा इश्क का अलख जगाना।

 यह प्रतियोगिता संख्या -4 है
साहित्य कक्ष में आप सभी कवि-कवित्री का स्वागत  🙏🏻 है।
 
चार(4) पंक्ति में रचना Collab करें

🅽🅾🆃🅴 - अगर कोई सारे नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर Collab नहीं करता है। उसकी रचना को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

#collabchallenge
हर रोज़ नहीं मिलता तुमसे मिलने का बहाना।
वादा किया था हमने हर मोड़ में साथ निभाना।
जिस्म की मेरे जान तुम्हीं हो,तुम ही हो मेरा खजाना।
रह कर आशियाने में अपने ,बेंतहा इश्क का अलख जगाना।

 यह प्रतियोगिता संख्या -4 है
साहित्य कक्ष में आप सभी कवि-कवित्री का स्वागत  🙏🏻 है।
 
चार(4) पंक्ति में रचना Collab करें

🅽🅾🆃🅴 - अगर कोई सारे नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर Collab नहीं करता है। उसकी रचना को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

#collabchallenge
divinesoul6296

Divine Soul

New Creator