Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जरा सियासी होने का खामियाजा भुगत रहा हूं, नह

White जरा सियासी होने का खामियाजा भुगत रहा हूं,
नहीं सियासतदान, नाम न अपनी कुछ पहचान।
गुजर रही जनता इन कुछ हालों से,
इधर यहां बिल्कुल कुछ इक सालों से,
कहे दिये जो अपने हालात,टोका -टोकी फिर तो,
अदना है आवाम,आम न, फिर फिर है नादान।
राजनीति मत कर,न राय, धमकी है,
नेता मत बन, कद्दावर सनकी है,
कद न जो अंकुर में, अंकुश उसपे भी हाथी वाला,
सर पे है तलवार,ताम न झाम,जहीं हैरान!

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #आम कैसा!

#आम कैसा! #चुनाव

126 Views