उसकी खूबसूरती के आगे, ये सब चांद-सितारे फीके हैं.......... मोहब्बत का हमें इल्म न था, उससे ही तो हम सब सीखे हैं........ और हमारे नाराज़ होने पर, वो हमें मुस्कुरा कर मनाता है........ हमारे महबूब के पास न जाने, ऐसे और कितने तौर-तरीके हैं....... ©Poet Maddy उसकी खूबसूरती के आगे, ये सब चांद-सितारे फीके हैं.......... #Beauty#Moon#Stars#Knowledge#Love#Learn#Angry#Smile#Lover#Method.......