#5LinePoetry Maa Baap Ka Ek Pyara Sapna ©Aishwarya CMH माँ बाप हमारे जीवन की अहम कड़ी हैं। जिनके हाथों में होती है हमारे जीवन की अहम कड़ी। नन्हें नन्हें फूलों को जैसे माली देख रेख करता है। ऐसे ही माँ बाप हमारे जीवन के हर क्षण में परवरिश में अहम अदाकारी निभाते हैं। जीवन के हर क्षण को प्यार से भर कर