Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचते हैं उन्हें भर नज़र देख लें नज़र ख़ुद को कैसे ठह

सोचते हैं उन्हें भर नज़र देख लें
नज़र ख़ुद को कैसे ठहर देख ले
झुकती जाती हैं पलकें ठहरती नहीं
बंद आँखों से अपनी सहर देख लें
इतना ख़्वाबिदा है मेरा दिल, माहताब!
रात तुमको ही आफ़ताब कर देख ले
चाँद! आँखों में तुमको ले फिरता रहे
बज़्म का हर अलम रात भर देख ले
मेरी ख़ल्वत भी निसबत तुम्हारी रहे
आशना तुमको अहले फ़ज़र देख लें
 #toyou#tothemoon#yqpervasiveness#yqabundance#yqlife
सोचते हैं उन्हें भर नज़र देख लें
नज़र ख़ुद को कैसे ठहर देख ले
झुकती जाती हैं पलकें ठहरती नहीं
बंद आँखों से अपनी सहर देख लें
इतना ख़्वाबिदा है मेरा दिल, माहताब!
रात तुमको ही आफ़ताब कर देख ले
चाँद! आँखों में तुमको ले फिरता रहे
बज़्म का हर अलम रात भर देख ले
मेरी ख़ल्वत भी निसबत तुम्हारी रहे
आशना तुमको अहले फ़ज़र देख लें
 #toyou#tothemoon#yqpervasiveness#yqabundance#yqlife