Nojoto: Largest Storytelling Platform

कह देते हैं की दानों का दान कन्यादान है। ऐसे लगता

कह देते हैं की दानों का
दान कन्यादान है।

ऐसे लगता 
माँ-बाप जैसे कोई वीर महान है।

कहते हो यहीं है रीत,
यहीं हमारा ज्ञान है।

समझ न पाई अब तक
भी कैसा ये विज्ञान है।

कह देते हैं की दानों का
दान कन्यादान है।

ऐसे लगता 
माँ-बाप जैसे कोई वीर महान है।

©Gunja Agarwal
  #MeriChaupal 
#kanyadaan  Priyanka Modi Pramodini mohapatra Akhil Sharma  सत्य