Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर तू ना मिले तो कैसे जिए यादें तेरी जीने ना दे हर

गर तू ना मिले तो कैसे जिए
यादें तेरी जीने ना दे
हर पल तेरी ही याद आए 
रातों में तेरी ही ख़्वाब आए। 

कभी तो तू बाहों में आजा 
क्यों हैं तू इतना मुझको तड़पता। 

ना तेरे बिना मुझे साँस आए
ज़रूरत तेरी मुझे हर पल सताए। 

कितना चाहू मैं तुमको कैसे बताऊ 
बस तेरा ही नाम आए जब दुआ मे सर झुकाउ

ज़िक्र भी तेरी फ़िक्र भी तेरी 
आदत भी तेरी इबादत भी तेरी
मैं खोया हु तुझमें 
चाहत भी तेरी।।

©✧༺ J🤡ker ༻✧ गर तु ना मिला
#soulmate
गर तू ना मिले तो कैसे जिए
यादें तेरी जीने ना दे
हर पल तेरी ही याद आए 
रातों में तेरी ही ख़्वाब आए। 

कभी तो तू बाहों में आजा 
क्यों हैं तू इतना मुझको तड़पता। 

ना तेरे बिना मुझे साँस आए
ज़रूरत तेरी मुझे हर पल सताए। 

कितना चाहू मैं तुमको कैसे बताऊ 
बस तेरा ही नाम आए जब दुआ मे सर झुकाउ

ज़िक्र भी तेरी फ़िक्र भी तेरी 
आदत भी तेरी इबादत भी तेरी
मैं खोया हु तुझमें 
चाहत भी तेरी।।

©✧༺ J🤡ker ༻✧ गर तु ना मिला
#soulmate