White मोहब्बत एक लम्बा इंतजार हैं जिसमें अक्सर रहता यह दिल बीमार हैं बढ़ जाती हैं सांसे सिर्फ़ सुन कर किसी की आवाज़ को इश्क़ हम सब को होने वाला वोह खुमार हैं आजकल लोग करते सिर्फ़ जिस्मो पर अपना इख़्तियार हैं संदेशों पर करते एक दूसरे से इज़हार हैं पहले रहते थे लोग बेक़रार एक मुलाक़ात के लिए अब " वीडियो कॉल '' पर होता अपने महबूब का दीदार हैं यह ज़माना कितना बदल गया हैं हमारी उम्मीद से ज़्यादा आगे निकल गया हैं कोई नहीं जलता आज कल किसी की यादों में जज़्बातों से नहीं , पैसा देख कर चुनते अपना यार हैं किसी को नहीं मिलता सुखी संसार हैं अलग हो रहे हम सबके परिवार हैं सब व्यस्त हो गए अपनी - अपनी ज़िन्दगीयों में सब सख्त हो गए अपनी - अपनी ज़िम्मेदारियों में पहले सब रखते थे अपनों की छोटी - छोटी बातों का भी ख्याल आज बस कहने के लिए करते एक दूसरे से प्यार हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #Trending #27March #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoapp