ज़िंदगी बोझ बन गई अब तो तिल- तिल रोज मरता हूँ पेट्रोल की "बढ़ती किमतों" से रोज नित्य मैं डरता हूँ विकल्प आई "बैट्री गाड़ियाँ" सरकारें भी बजार में लाई पर अफसोस वो भी चलता है चार्ज करने पर "दो कोस" सब तो कोसते रहते नित्य सरकारों को मैं किसे दूँ 'दोष' पेट्रोल डालने से पहले चेक कर लेता हूँ बटुए का 'कोष' ©Anushi Ka Pitara #पेट्रोल #कि #मंहगाई #rain