जाने क्यूँ मरते हैं लोग हसीन चेहरों पर रूप का छलावा है एक दिन हट जाएगा! अभी उम्र कच्ची इसके ख़्वाब भी कच्चे हैं उम्र की देहरी के पार सच से पर्दा हट जाएगा। कुछ भी नहीं रहेगा बस में हाथ से निकल जाएगा मृगतृष्णा के पीछे दौड़ता रहा ये पता चल जाएगा! सुनो ए हसीनो!हुस्न पर गुमाँ करना अच्छी बात नहीं तुम्हारा शबाब एक दिन झुर्रियों में सिमट जाएगा! रूप की चिड़िया उड़ जानी है हाथ मलता रह जाएगा सत्कर्म और गुणों के सहारे उम्र का सफ़र कट जाएगा ♥️ Challenge-818 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।