दिल्लगी हमसे करोगे तो ये अंजाम देखोगे दिलजलों में तुम भी अपना नाम देखोगे.. तुम्हें अच्छा लगेगा शुरू में हमसे पेंचे लड़ाना कुछ दिन बाद तुम खुद को परेशान देखोगे.. हमसे यूँ ही करोगे बातें तो बारूद हो जाओगे धमाके होंगे दिल में फिर कोहराम देखोगे.. मिलो गर कभी तो देखना गौर से मेरी आँखें ख्वाबों का फुंका हुआ इक शमशान देखोगे.. ये हैसियत की दीवारें तुम्हें मुझसे दूर कर देंगी जब शहर से गाँव का मेरा टूटा मकान देखोगे.. तुम्हारी आँखों में भी जल उठेंगे कई चिराग जलता दरिया जो तुम मुझमें खुलेआम देखोगे! -KaushalAlmora #चिराग #kaushalalmora #दिल्लगी #दरिया #love #yqbaba #yqquotes #गांवशहर PC :HD wallpaper app