अल्फाजों के ख्यालात तो अच्छे ही थे वो शोहबत के जज्बात तो अच्छे ही थे वक़्त बदलता है बदल गया होगा, वर्ना अपने हालात तो अच्छे ही थे किस्मत में नहीं थे तो बिछड़ गये होंगे, ऐसे मिज़ाज के आप तो अच्छे ही थे सतर्क रहता था मैं भी गैरों से बहोत, ख़ैर उनके एहतियात तो अच्छे ही थे अचानक बदला होगा कहानी का रूख, ये किरदारों के शुरुवात तो अच्छे ही थे रंजिशें हैं तो अब टकराव भी जरूरी है, तबाही कहेगी मुलाकात तो अच्छे ही थे ©बृजेन्द्र 'बावरा' अल्फाजों के ख्यालात तो अच्छे ही थे वो शोहबत के जज्बात तो अच्छे ही थे वक़्त बदलता है बदल गया होगा, वर्ना अपने हालात तो अच्छे ही थे किस्मत में नहीं थे तो बिछड़ गये होंगे, ऐसे मिज़ाज के आप तो अच्छे ही थे